झालावाड़. कोटा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे का रहने वाला था. जिसे कोरोना संदिग्ध मानकर शनिवार को कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां पर आज उसकी मौत हो गई है.
झालावाड़ के कोरोना संदिग्ध की कोटा आइसोलेशन वार्ड में मौत हालांकि मृतक की रिपोर्ट कोरोना वायरस नेगेटिव आई है. ऐसे में मृतक के शव को कोटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम करके उसके शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
पढ़ें:झालावाड़ के आइसोलेशन वार्ड से Video Viral, युवक ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे का निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल हड्डी में फ्रैक्चर होने के कारण झालावाड़ अस्पताल में भर्ती किया गया था. शनिवार को उसे कोरोना वायरस के जैसे लक्षण होने के कारण कोटा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. जहां पर आज उसकी मौत हो गई है.
सीएमएचओ ने बताया कि मृतक की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.