राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हद है! झालावाड़ में बिना सैंपल लिए ही 3 युवकों की Corona रिपोर्ट आई Negative - corona infected person

झालावाड़ के झालरापाटन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने चिकित्सा विभाग पर सवाल खड़ा कर दिया है. झालरापाटन में तीन युवकों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इसमें हैरत वाली बात ये है कि इनके सैंपल ही नहीं लिए गए.

झालरापाटन की खबर  कोरोना संक्रमित व्यक्ति  सिलावट मोहल्ला  jhalawar news  corona report negative  Jhalrapatan news  corona infected person
बिना सेंपल लिए रिपोर्ट निगेटिव आई

By

Published : Jun 4, 2020, 10:58 PM IST

झालावाड़.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सबसे कारगर हथियार सैंपलिंग होती है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री निकालते हुए उसके संपर्क में आए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाती है. ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. सैंपलिंग के कार्य को झालावाड़ का चिकित्सा विभाग कितनी गंभीरता से कर रहा है, उसकी पोल गुरुवार को फिर खुलकर सामने आ गई.

बिना सेंपल लिए रिपोर्ट निगेटिव आई

सैंपल लेने के बाद दो-तीन दिन तक रिपोर्ट नहीं आने के मामले तो कई सारे सुने होंगे, लेकिन झालावाड़ के झालरापाटन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बिना सैंपल दिए ही व्यक्ति की रिपोर्ट आ गई. झालरापाटन शहर के सिलावट मोहल्ले में रहने वाले तीन युवक, जिन्होंने सैंपल दिए ही नहीं. उसके बावजूद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि बिना सैंपल लिए ही युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव कैसे आ सकती है.

यह भी पढ़ेंःप्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का 'खेल', यहां नियमों के विरुद्ध हो रही मिट्टी की खुदाई

झालरापाटन के भानु राठौड़, लाला पोरवाल और अशोक ने बताया कि बुधवार को स्थानीय जांच केंद्र पर वो कोरोना की जांच करवाने गए थे. जहां पर उनका फॉर्म भरवाया गया और डॉक्टरों ने 1 घंटे इंतजार करने के लिए कहा. जब काफी देर तक उनका नंबर नहीं आया तो धूप में खड़े-खड़े वो परेशान होने लगे. ऐसे में वो वापस अपने घरों पर आ गए. बाद में शाम को जब वो दोबारा जांच केंद्र पर गए तो वहां मेडिकल टीम नहीं मिली.

युवकों का कहना है कि इस दौरान ना तो उनकी स्क्रीनिंग की गई और ना ही किसी प्रकार का सैंपल लिया गया. इसके बावजूद अगले दिन उनके पास रिपोर्ट आई, जिसमें उनकी जांच नेगेटिव पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details