झालावाड़. जिले में तेज गति से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच शनिवार का दिन राहत भरा रहा. झालावाड़ में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 327 पर पहुंच गई है.
झालावाड़ में मिला कोरोना पॉजिटिव जिला कलेक्टर ने बताया कि लैब में पहले चरण में 253 और दूसरे चरण में 54 सैंपल जांचे गए. जिनमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति झालावाड़ के झालरापाटन शहर का रहने वाला है.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव 'रण': गुजरात कांग्रेस विधायकों की राजस्थान में बाड़ेबंदी...सिरोही के आबूरोड लाए गए 19 MLA
बता दें कि जिले में अब तक 327 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग झालरापाटन के रहने वाले हैं. झालरापाटन में विस्फोट होने के बाद लगातार बीते दो हफ्तों से संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में अब नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी होती जा रही है. जिससे जिले वासियों और प्रशासन को भी थोड़ी राहत मिली है.