झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झालावाड़ शहर के खानपुर रोड पर देर रात उस वक्त सामने आया. जब मंडावर पुलिस थाने के सामने शहर के सबसे बड़े मिस्टीन होटल में शादी समारोह में करीब 800 लोगों की भीड़ जमा करते हुए कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
झालावाड़ मिस्टीन होटल पर 30 हजार का जुर्माना खास बात यह रही कि जिस शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. उस शादी समारोह में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं होटल के एकदम सामने स्थित पुलिस थाने से भी किसी ने मौके पर पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना उचित नहीं समझा.
ऐसे में मामले की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा के निर्देश पर असनावर एसडीओ और खानपुर डीएसपी पुलिस जाब्ते के साथ मिस्टीन होटल पहुंचे और शादी समारोह के आयोजकों से कार्यक्रम की अनुमति की जांच की, लेकिन समारोह के आयोजकों ने ना तो इसकी प्रशासन को कोई सूचना दी थी और ना ही कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था.
पढ़ें-दौसा में पुजारी की मौत: आंदोलन दो फाड़, विप्र सेना ने उठाई शव के दाह संस्कार की मांग
ऐसे में अधिकारियों ने मौके पर ही आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30000 का जुर्माना लगा दिया. वहीं होटल संचालक को भी नोटिस जारी कर महामारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए होटल सीज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए. मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर होते जा रहे हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में प्रशासन को इसी तरीके के सख्त कदम उठाने होंगे.