राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस, कोरोना मुक्त झालावाड़ अभियान का शुभारंभ - Independence Day

झालावाड़ में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर ने जी मेहमी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कोरोना मुक्त झालावाड़ अभियान की शुरुआत भी की.

कोरोना मुक्त अभियान, Independence Day, झालावाड़ न्यूज
कोरोना मुक्त झालावाड़ अभियान का शुभारंभ

By

Published : Aug 15, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 4:21 PM IST

झालावाड़. जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. राष्ट्रीय पर्व के इस मौके पर जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण करते हुए सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

कोरोना मुक्त झालावाड़ अभियान का शुभारंभ

जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने सर्वप्रथम मिनी सचिवालय में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को नमन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सचिवालय के कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के जी मेहमी स्टेडियम में आयोजित किया. जहां पर जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने परेड की सलामी भी ली. वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में राज्यपाल का संदेश सुनाया.

पढ़े:74वां स्वतंत्रता दिवस : SMS स्टेडियम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, गहलोत ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा करेगी कांग्रेस

जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिकारियों ने अपनी जान देकर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई हैं. ऐसे में हम इसकी कीमत समझे और देश के विकास में पूरी इमानदारी से कार्य करें. यही हमारे लिए सच्ची देशभक्ति हो सकती है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने गुब्बारे उड़ाकर कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की.

Last Updated : Aug 15, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details