अकलेरा (झालावाड़). जिले के थनावद गांव में एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी हरकत में आ गए. दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक से अपने गांव अकलेरा पहुंचा एक युवक गांव के नजदीक बने खेत पर ही रहा और किसी से भी नहीं मिला.
इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र नोरावत ने बताया, कि 17 मई को युवक आया था. 19 मई की रात को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
झालावाड़ के अकलेरा में कोरोना ने दी दस्तक, नासिक से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव
झालावाड़ जिले के थनावद गांव में एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी हरकत में आ गए. दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक से अपने गांव लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है.
पढ़ेंःराजस्थान में विरोध के बाद खाद्यान्न सहायता की श्रेणी में पंडितों के साथ सभी धर्म शामिल
युवक के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 20 मई को सुबह ही चिकित्सालय टीम गांव पहुंची और उसके परिवार से जानकारी ली. बताया जा रहा, कि युवक किसी से भी नहीं मिला. साथ ही युवक की जांच में कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए. इस पर उसको गांव में ही बने पटवार घर मे शिफ्ट कर दिया है. चिकित्सा टीम ने उसके परिवार सहित अन्य लोगों के 57 सैंपल लिए. इसके साथ ही प्रशासन ने गांव का सर्वे कर स्क्रीनिंग का काम किया.