राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन...मुआवजे की मांग - झालावाड़ की ताजा खबर

झालावाड़ में एक संविदाकर्मी की फ्यूज बांधते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की.

झालावाड़ में संविदाकर्मी की मौत, Contractor dies in Jhalawar
संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई

By

Published : Oct 22, 2020, 3:06 PM IST

झालावाड़. बड़ग्वालिया जीएसएस पर फ्यूज बांधते समय एक संविदा कर्मी की करंट लगने से गुरुवार को मौत हो गई है. झालावाड़ जिले के खानपुर डिस्कॉम क्षेत्र के बड़ग्वालिया जीएसएस पर फ्यूज बांधने के दौरान करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी युवक शिवा भील की मौके पर ही मौत हो गई.

संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत

गुरुवार सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने पर काफी देर के बाद खानपुर से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को घटनास्थल से हटाया.

पढ़ेंः जोधपुर: फलोदी में 7 साल की मासूम का अपहरण, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

हरीगढ़ सरपंच भवानी शंकर बैरवा का कहना है कि पंचायत क्षेत्र के बड़ग्वालिया गांव में स्थित 33 केवी जीएसएस के बारे में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को 1 सप्ताह से जीएसएस पर ब्रेकर खराब होने की जानकारी दी जा रही थी. उसके बावजूद भी विभाग अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए उसकी सुध नहीं ली. जिस कारण आज यह हादसा हुआ है.

पढ़ेंःजयपुर में IPL सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4.19 करोड़ रुपए कैश बरामद, नोट गिनने वाली मशीनें भी पकड़ी

सूचना के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन भी किया गया. मामले में ग्रामीण घटना के लिए जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details