झालावाड़.बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र में सीएम अशोक गहलोत की जनसभा होनी है. जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कांग्रेस इस बार यहां बीजेपी की चुनौती देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाली है.
वसुंधरा राजे के गढ़ में शुक्रवार को गरजेंगे सीएम गहलोत - झालावाड़
झालावाड़ में शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की जनसभा की तैयारी अंतिम दौर में है. पूर्व सीएम राजे के गढ़ में मुख्यमंत्री गहलोत की यह जनसभा राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में कांग्रेस की जनसभा अहम मानी जा रही है. यहां जीत की तलाश कर रही कांग्रेस की राधारमण मांगलिक मैदान में जनसभा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. सीएम गहलोत के साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया व प्रभारी मंत्री रमेश मीणा सहित कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
इस आमसभा को इसलिए भी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है क्योंकि इससे पहले यहां पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, दिग्विजय सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्णन, मानवेंद्र सिंह व सचिन पायलट जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता सभा कर चुके हैं. लेकिन वसुंधरा राजे को हराने में नाकाम रहे हैं.
ऐसे में अब अशोक गहलोत कि इस सभा से कांग्रेस को स्थिति में बदलाव की उम्मीद है. वहीं स्थानीय कांग्रेस नेता आम सभा की तैयारियों को लेकर लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. कांग्रेस नेता फरीद चौधरी का कहना है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. चौधरी का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं. चाहे वो कर्ज माफी का हो या फिर बेरोजगारी भत्ता देने का. कांग्रेस की इस जनसभा में करीब 25 से अधिक भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी की ओर से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए गए हैं