झालवाड़.प्रदेश व्यापी आह्वान पर शनिवार को झालावाड़ में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में किसान पदयात्रा निकाली गई. जिसमें जिले भर के कांग्रेस नेता और किसान शामिल हुए. किसान यात्रा नेशनल हाईवे नंबर 52 पर मौजूद चौधरी धर्म कांटे से शुरू हुई जो शहर के मिनी सचिवालय में आकर संपन्न हुई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कृषि कानून वापस लेने और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
झालावाड़ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ है. जिसके विरोध में लगभग 3 महीनों से पूरे देश का किसान सड़कों पर है. ऐसे में देश के अन्नदाताओं के समर्थन में कांग्रेस की ओर से भी लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के तहत आज किसानों के समर्थन में प्रदेश व्यापी आह्वान पर झालावाड़ में भी किसान पदयात्रा निकालते हुए मोदी सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है.