झालावाड़. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा ने पार्टी का ध्वज फहराया और उपस्थित पदाधिकारियों अधिकारियों के साथ ध्वज को सलामी दी. मीणा ने कहा कि पार्टी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस भारत की सर्वाधिक प्राचीन पार्टी है जो निचले तबके और गरीब लोगों के कल्याण के प्रति आज भी समर्पित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास दुनिया की सभी राजनैतिक पार्टियों से गौरवशाली इतिहास रहा है. कांग्रेस ने हमेशा कुर्बानी दी है. देश के लिए महात्मा गांधी, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी ने बलिदान दिये हैं.
उन्होंने कहा कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिसने आजादी के आन्दोलन का नेतृत्व किया और एक मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने जिला कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा द्वारा कृषि कानूनों के विरोध खड़े हैं.