झालावाड़. कांग्रेस के नेता प्रमोद शर्मा का कहना है कि तीसरी बार संसद में बैठकर भी दुष्यंत सिंह अपनी परिपक्वता का परिचय नहीं दे पाए हैं. वे जनता की आवाज उठाने में नाकाम रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता ने लोकसभा में सांसद दुष्यंत सिंह की परफॉर्मेंस को घटिया करार दिया है.
शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह दोनों मां-बेटे झालावाड़ के लोगों से वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन अपने कार्यकाल का ब्यौरा नहीं देते हैं. शर्मा ने लोक सभा में दुष्यंत सिंह के कार्यकाल को शून्य बताते हुए उनको निष्क्रिय कहा है. इसके पीछे उन्होंने अनेक कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 5 वर्ष की परफॉर्मेंस को लेकर सांसदों पर नजर रखने वाली पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम ने ना केवल संसद में सांसदों के कार्य प्रदर्शन की निगरानी की है बल्कि उसके आधार पर रेटिंग और रैंकिंग भी दी है.