झालावाड़.जिले में ऋषिराज जिंदल हत्याकांड मामले में सांसद दुष्यंत सिंह ने एसपी को घटना को लेकर फटकार. जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सांसद दुष्यंत सिंह आज भी अपने आप को वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में महसूस कर रहे है. इसलिए अपनी मर्यादाओं को भूल रहे हैं. लेकिन अब सरकार कांग्रेस की है जो हर एक मामले में संवेदनशील, पारदर्शी और जनता के प्रति जवाबदेह रखती है.
कांग्रेस ने किया सांसद दुष्यंत सिंह पर पलटवार पढ़ें- कांग्रेस की डेढ़ महीने से नौटंकी चल रही थी, गांधी परिवार से अध्यक्ष बनना तय था: कैलाश विजयवर्गीय
उन्होंने कहा कि जिस तरह वसुंधरा सरकार में सांसद दुष्यंत सिंह कलेक्टर, एसपी और सभी उच्चाधिकारियों को अपने दरवाजे के बाहर खड़ा करके रखते थे. वह अब नहीं चल पाएगा. दुष्यंत सिंह अपनी मर्यादाओं को भूलकर एक छूटभैया नेता की तरह एक आईपीएस के सामने व्यवहार कर रहे हैं. सांसद को समझना होगा कि उनकी इस प्रकार की किसी भी बदतमीजी को सहन नहीं किया जाएगा. अगर ऐसे किसी घटनाक्रम की पुनरावृत्ति होती है तो झालावाड़ में दुष्यंत सिंह का जबरदस्त विरोध किया जाएगा.
पढ़ें-हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी
वहीं कांग्रेस नेता शर्मा ने ऋषिराज जिंदल हत्याकांड मामले में दुष्यंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पिडावा पहुंचकर इस मामले में आग में घी डालने का काम किया है. गौरतलब है कि स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह बजरंग दल कार्यकर्ता ऋषिराज जिंदल हत्याकांड के बाद पिड़ावा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजली दी. वहीं इस मामले में पुलिस कार्रवाई के लिए सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपा. वहीं एसपी को घटना के बावजूद चश्मदीदों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर फटकार लगाई थी.