कांग्रेस नेता भरत सिंह का बयान झालावाड़. कांग्रेस नेता भरत सिंह और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खान व गोपालन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के बीच विधानसभा चुनाव के बाद भी जुबानी कलह जारी है. एक बार फिर सांगोद के पूर्व विधायक भरत सिंह ने कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया पर सीधा हमला करते हुए उन्हें दो कौड़ी का नेता करार दिया है.
झालावाड़ के एकदिवसीय दौरे पर रहे भरत सिंह ने कांग्रेस से बगावत कर मनोहरथाना से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कैलाश मीणा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्री प्रमोद जैन भाया को जमकर कोसा. भरत सिंह ने कांग्रेस की ओर से उन्हें लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कांग्रेस नेता का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार है, उन्हें हमारे पदाधिकारियों ने लोकसभा का प्रभारी बना दिया.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान का वो मंत्री जिसने राम मंदिर कार सेवा के लिए छोड़ दिया था मंत्री पद, स्टेशन पर छोड़ने आए थे खुद सीएम
निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मीणा की वकालत :झालावाड़ दौरे पर रहे कांग्रेस नेता भरत सिंह ने मनोहरथाना से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे कैलाश मीणा को पार्टी में वापस लेने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि मनोहर थाना विधानसभा सीट से गलत उम्मीदवार का पार्टी ने चयन किया था. यहां जानबूझकर प्रभारी प्रमोद भाया की ओर से कैलाश मीणा का टिकट काटा गया, जिसका परिणाम यह रहा कि यहां से कांग्रेस का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा जबकि कैलाश मीणा 60 हजार से अधिक वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे. ऐसे में जनता ने साफ कर दिया है कि पार्टी ने यहां गलत निर्णय लिया था. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी रंधावा से उन्हें पार्टी में बिना शर्त वापस लेने की वकालत की.
कांग्रेस ही नहीं भाजपा भी करती है गलतियां : कांग्रेस नेता भरत सिंह ने टिकट वितरण में खामियों के लिए भाजपा का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही नहीं भाजपा भी टिकट वितरण में गलतियां करती है. खुद चित्तौड़ जिले से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के क्षेत्र से भाजपा ने सिटिंग विधायक को टिकट न देकर नरपत सिंह राजवी को लड़ाया जो की वहां से तीसरे नंबर पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा चुके हैं अब उनके पुत्र को भी चुनाव लड़ा देना चाहिए.