राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल की सदस्यता रदद् करना लोकतंत्र की गरिमा पर हमला ,राहुल को बोलने नही दिया जाता - राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के मामले को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आक्रामक मूड में आ गई है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को झालावाड़ में भी जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress In Charge Jhalawar Pankaj Mehta
Congress In Charge Jhalawar Pankaj Mehta

By

Published : Apr 2, 2023, 7:36 PM IST

पंकज मेहता ने क्या कहा...

झालावाड़. राहुल की संसद सदस्यता रदद् करना लोकतंत्र की गरिमा पर हमला है, उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. यह कहना है राजस्थान खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस प्रभारी झालावाड़ पंकज मेहता का. झालावाड़ के सर्किट हाउस में रविवारक को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान पंकज मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से बौखला गई है.

केंद्र सरकार राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला कोर्ट में ले जाया गया और उस मामले के आधार पर उनकी लोकसभा सदस्यता आनन-फानन में रद्द कर दी गई. ऐसा आज तक भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है. जिसे भारत का आम आदमी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ें :बीजेपी और प्रधानमंत्री को राहुल गांधी का फोबिया हो चुका है : मंत्री महेश जोशी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के साथ ही उन्हें बेघर किया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा और सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही आम जनता को जागरूक कर आने वाले चुनावों में इसका वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा. इस दौरान पंकज मेहता ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा बोलने नहीं दिया जाता तो कभी बोलने पर उनका माइक बंद कर दिया जाता है. वह सत्य को उजागर करना चाहते हैं. राहुल गांधी की लोकप्रियता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संपूर्ण भाजपा घबराई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details