झालावाड़. राहुल की संसद सदस्यता रदद् करना लोकतंत्र की गरिमा पर हमला है, उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. यह कहना है राजस्थान खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस प्रभारी झालावाड़ पंकज मेहता का. झालावाड़ के सर्किट हाउस में रविवारक को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान पंकज मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से बौखला गई है.
केंद्र सरकार राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला कोर्ट में ले जाया गया और उस मामले के आधार पर उनकी लोकसभा सदस्यता आनन-फानन में रद्द कर दी गई. ऐसा आज तक भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है. जिसे भारत का आम आदमी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.