झालावाड़. जिले में कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष रामलाल चौहान पर उनके ही भतीजे ने जमीन-जायदाद के लिए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसमें स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्यवाई नहीं करने बाद पीड़ित ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है.
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पर उनके भतीजे ने लगाया मारपीट का आरोप पीड़ित सुल्तान सिंह का कहना है कि उनके काका रामलाल चौहान कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं. ऐसे में उनके द्वारा अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए उनकी 10 बीघा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार सुबह वो कुछ दबंगो के साथ हाथ में लाठियां, तलवार और बंदूक लेकर उसके घर पर आए और लात मार कर उसे उठाया. इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष ने 10 बीघा जमीन उसके नाम करने की बात कही नहीं तो जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: गुजरात में दोनों सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ना तय, अब गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक
ऐसे में पीड़ित ने पिड़ावा थाने में भी शिकायत दर्ज की, लेकिन आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिसके बाद बुधवार पीड़ित ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि उनके पिताजी ने कई वर्षों पहले जो जमीन खरीदी थी उसपर उनके काका रामलाल चौहान की नजर है. इसलिए वो उनको डरा धमकाकर जमीन उनसे छीनना चाहते हैं.
साथ ही बताया कि जमीन नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी हैं. वहीं इस मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के द्वारा पीड़ित को धमकाया जा रहा है. (वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है). वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी को पाबंद कर दिया गया है.