झालावाड़.जिलेके मिनी सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस ने हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन सत्याग्रह किया. जिसमें कांग्रेस का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पर लगातार दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं वहीं हाथरस में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और उसके 15 दिन बाद भी पुलिस के की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
साथ ही प्रशासन की ओर से पीड़िता का अच्छे से इलाज भी नहीं करवाया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं जब पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता पीड़िता के गांव जाने का प्रयास कर रहे थे. उस दौरान यूपी पुलिस की ओर से उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया जो कि निंदनीय है.
पढ़ें:हाथरस केस को लेकर SIT का गठन, लेकिन मुख्यमंत्री के संरक्षण में घूम रहे दोषी: अर्जुन मेघवाल