राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कांग्रेस की कोरोना आपदा प्रबंधन कमेटी का संचालन शुरू, कोविड से संबंधित समस्याओं का करेगें समाधान - ध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा

झालावाड़ में मुख्यमंत्री गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आदेश की पालना में कोविड-19 आपदा प्रबन्धन का कंट्रोल रूम स्थापित कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जिन्होंने कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है.

jhalawar news, rajasthan news, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
कांग्रेस की कोरोना आपदा प्रबंधन कमेटी का संचालन शुरू

By

Published : Apr 30, 2021, 8:46 PM IST

झालावाड़.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आदेश की पालना में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा की ओर से जिला कांग्रेस मुख्यालय में कोविड-19 आपदा प्रबन्धन का कन्ट्रोल रूम स्थापित कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई. जिन्होंने कन्ट्रोल रूम में बैठकर कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने बताया कि राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों को अच्छा स्वास्थ्य देना है. इसी तर्ज पर कोरोना कंट्रोल रूम और गठित टीम कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहेगी. उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल और अनुशासन पखवाड़े का पालन करवाना, कोरोना से आम जनों को सचेत करना, बचाव के उपाय बताए जाएंगे.

पढ़ें:झालावाड़ : शटर बन्द, ग्राहकी जारी...प्रशासन ने दुकानों पर छापा मारकर किया सीज

इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं को वैक्सीन के लिए पंजीकृत करवाना और टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने सहित कंट्रोल रूम को पंजिका में दर्ज सभी समस्याओं का समाधान का प्रयास टीम के सदस्यों की ओर से किया जाएगा. कमेटी के सदस्य बारी-बारी से कंट्रोल रूम में अपनी ड्यूटी देंगे और आपदा प्रबंधन कमेटी और चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से लोगों की हरसंभव मदद का प्रयास करेगी.

कोरोना आपदा प्रबन्ध समिति के निम्न सद्स्य हैं :- मोहम्मद शफीक खान- 9414194120, ओम पाठक- 9414273857, रईस पठान- 7014187647, नन्दलाल राठौर- 9352381611, कैलाशचन्द यादव-9928119470, अंजना बैरवा- 9887718495, संजिदा बेगम- 9782070600, नुकुलदत्त शर्मा- 9413008558, सय्यद इमरान अली- 9414457001, राजेन्द्र मेरोठा- 9680597319, चेतन नरवाल- 9785901190, हसन राजा- 8278619832.

ABOUT THE AUTHOR

...view details