राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला परिषद के वार्ड नं 2 में दोबारा मतदान में कांग्रेस की भारत बाई 117 मतों से जीतीं - Congress jhalawar

झालावाड़ जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 के कुमठीया बूथ पर पुनर्मतदान में कांग्रेस की भारत बाई ने 117 मतों से जीत हासिल की है. जिससे अब कांग्रेस के जिला परिषद में 8 सदस्य हो गए हैं और बीजेपी के 19 सदस्य हैं.

jhalawar news, rajasthan news, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
दोबारा मतदान में कांग्रेस की भारत बाई 117 मतों से जीती

By

Published : Dec 11, 2020, 1:43 PM IST

झालावाड़.जिले के जिला परिषद के वार्ड 2 में ईवीएम खराब होने से काउंटिंग नहीं हो पाई थी. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने वहां पर दोबारा मतदान करवाने का आदेश दिया था. जिसके तहत वार्ड नंबर 2 के कुमठीया बूथ पर पुनर्मतदान हुआ.

दोबारा मतदान में कांग्रेस की भारत बाई 117 मतों से जीती

जिसमें कांग्रेस की भारत भाई ने 117 मतों से जीत हासिल की हैं. जिससे अब जिला परिषद में कांग्रेस के 8 सदस्य और बीजेपी के 19 सदस्य हो गए हैं. बता दें कि कुमठीया बूथ पर सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया था.

जिसमें 10 बजे तक 9.61 फीसदी मतदान हुआ जो कि 12 बजे तक 32.57 फीसदी तक पहुंचा. इसके बाद 3 बजे तक 62.55 फीसदी मतदान हुआ और अंतिम मतदान 72.16 फीसदी रहा. जिसके बाद वहां पर मतगणना हुई, जिसमें कांग्रेस की भारत भाई 117 मतों से विजयी रहीं. वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस की भारत भाई को कुल 10 हजार 385 वोट मिले. दूसरी तरफ भाजपा की बबलू कंवर को 10 हजार 268 वोट ही मिल पाए.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां, संचालक से वसूला 25 हजार का जुर्माना

जिससे कांग्रेस की भारत बाई ने 117 वोटों से जीत हासिल की. जानकारी के मुताबिक मतदाताओं ने 714 वोट नोटा में भी दिए है. ऐसे में अब झालावाड़ जिला परिषद की स्थिति साफ हो गई है. झालावाड़ जिला परिषद की 27 में से 19 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं, 8 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं, जिससे अब जिले में बीजेपी अपना जिला प्रमुख बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details