झालावाड़/अजमेर. राजस्थान के सियासी घमासान के लिए गुरूवार की शाम को शोर थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों सियासी दलों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक दी.झालावाड़ जिले के खानपुर में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. खानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर के समर्थन में पायलट ने चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले जनसभा की और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.
पायलट ने जनसभा में अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर भी प्रहार किए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है. भाजपा ने कहा था कि किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे, विदेशों में जमा काला धन को वापस लाएंगे और पैसा जनता के खातों में जमा कराएंगें. केंद्र पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने महंगाई कम करने की बात कही थी उन्होंने कहा कि पेट्रोल- डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. शिक्षित लोग बेरोजगार घूम रहे हैं.
पायलट बोले सौ सुनार की एक लुहार की: अपने संबोधन के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर ने उनसे झालावाड़ आने का आग्रह किया था और कहा था कि आपको मेरे पक्ष में जनसभा को संबोधित करना पड़ेगा. सुरेश गुर्जर ने क्षेत्र में भाजपा के कई नेताओं के आने का भी जिक्र किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था और कहा था कि भाजपा के लोगों को जो करना है करने दो आप क्षेत्र में काम करो मैं झालावाड़ के रण में अंतिम समय मे आऊंगा और चुटकी लेते कहा कि सौ सुनार की ओर एक लुहार की.
प्रदेश अध्यक्ष के दौरान संघर्ष को किया याद: जनसभा के दौरान सचिन पायलट ने 2013 से 2018 के बीच भाजपा सरकार के समय संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे ऐसे में भाजपा सरकार के दौरान किसानों की बेरुखी तथा नौजवानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने पूरे हाड़ौती में आंदोलन किया था, जिसके बाद आखिरकार 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. पायलट ने कहा कि 2013 में कांग्रेस पार्टी 21 सीटों पर सिमट कर रह गई थी .ऐसे में सुरेश गुर्जर की टीम और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 21 से 100 तक पहुंचाया.