झालावाड़. राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति द्वारा 2018 में निकाली गई नर्सिंग भर्ती को अति शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग को लेकर शनिवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन भी सौंपा.
अभ्यर्थियों का कहना है कि चिकित्सा विभाग द्वारा मई 2018 में 6557 पदों पर नर्सेज भर्ती निकाली गई थी. जिसमें एम.एन.आई.टी. द्वारा मूल दस्तावेज एवं अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया जा चुका है. इसमें 25 नवम्बर 2015 को अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) की प्रोविजनल सूची जारी की जा चुकी है और गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) की प्रोविजनल सूची लंबे समय से लंबित है.