राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: नर्सिंग भर्ती-2018 की प्रकिया को पूरी करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन - Nursing Recruitment-2018

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में नर्सिंग भर्ती-2018 की प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

झालावाड़  न्यूज, jhalawar latest news, Conflicts Committee protest,संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन, Nursing Recruitment-2018,  नर्सिंग भर्ती-2018
नर्सिंग भर्ती-2018 की प्रकिया को पूर्ण करने के मांग को लेकर संघर्ष समिति का प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 12:13 PM IST

झालावाड़. राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति द्वारा 2018 में निकाली गई नर्सिंग भर्ती को अति शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग को लेकर शनिवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन भी सौंपा.

नर्सिंग भर्ती-2018 की प्रकिया को पूर्ण करने के मांग को लेकर संघर्ष समिति का प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का कहना है कि चिकित्सा विभाग द्वारा मई 2018 में 6557 पदों पर नर्सेज भर्ती निकाली गई थी. जिसमें एम.एन.आई.टी. द्वारा मूल दस्तावेज एवं अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया जा चुका है. इसमें 25 नवम्बर 2015 को अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) की प्रोविजनल सूची जारी की जा चुकी है और गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) की प्रोविजनल सूची लंबे समय से लंबित है.

यह भी पढ़ें: Special: यहां 'बेखौफ' खनन माफिया, 240 दिनों में 94 बार हुआ विभाग की टीम पर हमला

साथ ही नर्सिंग भर्ती 2018 को लेकर उच्च न्यायालय जोधपुर और जयपुर में लगी लगभग सभी याचिकाएं भी खारिज हो चुकी है. ऐसे में हमारी मांग है कि नॉन टीएसपी की प्रोविजनल सूची जारी करते हुए पंचायती राज चुनाव की आचार संहिता से पूर्व अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details