राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मनोहरथाना पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंचों की सूची यहां देखें... - मनोहर थाना की खबर

झालावाड़ की मनोहर थाना पंचायत समिति में प्रथम चरण के तहत होने वाला पंचायत चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. देर रात तक हुए इस चुनाव के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं और सभी 27 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों की सूची सामने आ चुकी है.

मनोहरथाना पंचायत समिति के परिणाम, manoharthana panchayat election
मनोहरथाना पंचायत समिति के परिणाम

By

Published : Jan 18, 2020, 4:30 PM IST

झालावाड़. जिले की मनोहर थाना पंचायत समिति में पहले चरण के लिए शुक्रवार को देर रात तक मतदान चलता रहा. इसके तहत 27 ग्राम पंचायतों में 92.98 प्रतिशत मतदान हुए. इस कारणवश देर रात तक मतदान प्रक्रिया चलती रही. जिसके कारण शनिवार की सुबह तक चुनाव परिणाम घोषित होते रहे और नवनिर्वाचित सरपंचों के नाम सामने आते रहे.

मनोहरथाना पंचायत समिति के परिणाम

पंचायत चुनाव में सामने आए परिणामों में मनोहर थाना पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में सभी नवनिर्वाचित सरपंचों के नाम सामने आ चुके हैं. मनोहर थाना पंचायत समिति की चांदपुरा भीलान से कैलाशी बाई ने सबसे ज्यादा 1814 मतों से जीत हासिल की, जबकि सबसे कम मतों से कोलूखेड़ी कला से लक्ष्मण सिंह भील ने 8 वोटों से अपने सिर पर जीत का सेहरा बांधा.

पढ़ें. अकलेरा में फर्जी वोटिंग, महिलाओं का गुस्सा फूटा

विजेताओं की सूची

  • आंवलहेड़ा ग्राम पंचायत से मंजू बाई 287 वोटों से जीतीं
  • अर्जुनपुरा ग्राम पंचायत से ममता बाई 86 वोटों से जीतीं
  • बड़बड़ ग्राम पंचायत से सुनीता बाई 588 वोटों से जीतीं
  • बनेठ ग्राम पंचायत से सीमा कुमारी 270 वोटों से जीतीं
  • बांसखेड़ी मेवातियां ग्राम पंचायत से अनीता बाई 1076 वोटों से जीतीं
  • बांसखेड़ा ग्राम पंचायत से इस्माइल खान 74 वोटों से जीते
  • चंदीपुर ग्राम पंचायत से चंद्रकला लोधा 89 वोटों से जीतीं
  • चांदपुरा भीलान ग्राम पंचायत से कैलाशी बाई 1814 वोटों से जीतीं
  • दांगीपुरा ग्राम पंचायत से बहादुर सिंह 26 वोटों से जीते
  • गैरबोलिया ग्राम पंचायत से नरेंद्र कुमार 330 वोटों से जीते
  • जावर ग्राम पंचायत से मेघराज 660 वोटों से जीते
  • कामखेड़ा ग्राम पंचायत से राकेश मीना 265 वोटों से जीते
  • खाताखेड़ी ग्राम पंचायत से दयाराम 302 वोटों से जीते
  • खेरखेड़ा ग्राम पंचायत से हराकचंद 54 वोटों से जीते
  • कोलूखेड़ी मालिया ग्राम पंचायत से बद्रीलाल 228 वोटों से जीते
  • कोलूखेड़ी कला ग्राम पंचायत से लक्ष्मण सिंह भील 8 वोटों से जीते
  • मानासर ग्राम पंचायत से भगवती बाई 898 वोटों से जीतीं
  • मनोहर थाना ग्राम पंचायत से अलका कुमारी 220 वोटों से जीतीं
  • पिण्डोला ग्राम पंचायत से रोडूलाल 320 वोटों से जीते
  • रवांस्या ग्राम पंचायत से राजू भाई 76 वोटों से जीतीं
  • सामलीहाट ग्राम पंचायत से भूरी बाई 634 वोटों से जीतीं
  • समरोल ग्राम पंचायत से भूली बाई 391 वोटों से जीतीं
  • सेराड़ी ग्राम पंचायत से पवन कुमार 240 वोटों से जीते
  • शोरती ग्राम पंचायत से रेखा बाई 84 वोटों से जीतीं
  • ठिकडीया ग्राम पंचायत से लाड़बाई 995 वोटों से जीतीं
  • टोडरी जगन्नाथ से रवीना कुमारी 66 वोटों से जीतीं
  • टोडरी मीरा से संतोष बाई 67 वोटों से जीतीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details