झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे में आज भगत सिंह फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सनी लियोनी के गीत "मधुबन में राधिका नाचे" को लेकर विरोध (jhalarapatan sunny leone song controversy) जताया. फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.
बाद में कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन पुलिस थाने में भी सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए 3 दिन के अंदर कार्यवाही करने की मांग की. भगत सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि सनी लियोनी पूर्व में भी अपने अश्लील कंटेंट को लेकर चर्चित रही है, इस बार सनी लियोन ने बहुसंख्यक हिंदू समाज की आराध्य देवी राधा के नाम पर अश्लीलता फैलाते हुए गाने पर डांस करते हुए अश्लील चित्रण किया है.
सनी लियोनी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप