राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सनी लियोनी के नए गाने पर विवाद : 'मधुबन में राधिका नाचे' पर झालरापाटन में शिकायत दर्ज..सनी लियोन का किया विरोध - Sunny Leone protest in Jhalawar

सनी लियोनी का गीत 'मधुबन में राधिका नाचे' (Sunny Leone song madhuban me radhika) के कंटेंट को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने इस गीत को 3 दिन में गीत के लिरिक्स बदलने एलान कर दिया है लेकिन झालावाड़ में गीत के अश्लील कंटेंट को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दी गई है.

Sunny Leone song madhuban me radhika
सनी लियोनी के नए गाने पर विवाद

By

Published : Dec 27, 2021, 4:31 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे में आज भगत सिंह फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सनी लियोनी के गीत "मधुबन में राधिका नाचे" को लेकर विरोध (jhalarapatan sunny leone song controversy) जताया. फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.

बाद में कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन पुलिस थाने में भी सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए 3 दिन के अंदर कार्यवाही करने की मांग की. भगत सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि सनी लियोनी पूर्व में भी अपने अश्लील कंटेंट को लेकर चर्चित रही है, इस बार सनी लियोन ने बहुसंख्यक हिंदू समाज की आराध्य देवी राधा के नाम पर अश्लीलता फैलाते हुए गाने पर डांस करते हुए अश्लील चित्रण किया है.

सनी लियोनी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

कश्यप ने आगे कहा कि सनी लियोन का बहुसंख्यक हिंदू समाज कड़े शब्दों में विरोध (Sunny Leone accused of inciting religious sentiments ) दर्ज करवाता है. सनी लियोनी की ओर से धार्मिक मामलों में दखल देते हुए देवी-देवताओं के नाम पर इस तरह अश्लीलता फैलाना किसी भी तरह से बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

पढ़ें- आखिर अभिनेत्री सनी लियोनी पर क्यों भड़क गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री, जानें

सनी लियोनी के खिलाफ शिकायत

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन पुलिस थाने के बाहर सनी लियोन का विरोध किया है और नारेबाजी की है. पुलिस थाने में सनी लियोन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details