झालावाड़. जिले के जनाना अस्पताल में 2 नवम्बर को एक महिला मरीज के साथ लैब टेक्नीशियन द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत पर एक कमेटी की गठित की गई थी. कमेटी ने सभी के बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की थी, जिसको कमेटी ने गुरुवार को उच्च अधिकारियों को सौंप दिया है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय जैन ने बताया कि बकानी निवासी एक महिला को प्रसव के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दी थी कि 2 नवम्बर को एक लैब टेक्नीशियन महिला का सैंपल लेने आया था, तभी सैंपल लेने के दौरान उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की. इस पर पीड़िता और उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया तथा उसके दूसरे दिन परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक को लिखित में सूचना दी थी.