राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: झालावाड़ में कॉलोनाइजर की मनमानी, अवैध बिजली से रोशन हो रही कॉलोनी - झालावाड़ विद्युत विभाग

झालावाड़ के गुड़ा गांवडी क्षेत्र में कॉलोनाइजर ने अवैध रूप से विद्युत विभाग के पोल और तार अपनी कॉलोनी में लगा दिए हैं और धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं. हैरत की बात तो ये है, कि बिजली विभाग को इसकी खबर तक नहीं है.

झालावाड़ में बिजली चोरी, Electricity theft in Jhalawar, झालावाड़ स्पेशल स्टोरी, jhalawar special story
कॉलोनाइजर कर रहा बिजली चोरी

By

Published : Feb 5, 2020, 12:19 PM IST

झालावाड़.जिले में बिना कनेक्शन लिए ही अवैध रूप से बिजली चोरी का खेल बदस्तूर जारी है. हैरत की बात ये भी है, कि यह खेल विद्युत विभाग की नाक के नीचे खेला जा रहा है. फिर भी विद्युत विभाग आंख मूंद कर सोया हुआ है.

कॉलोनाइजर कर रहा बिजली चोरी

झालावाड़ शहर के गुड़ा गांवड़ी क्षेत्र में एक कॉलोनाइजर ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मनमानी की है. उसने कॉलोनी में अवैध रूप से बिजली के पोल और तार बिछा दिए हैं. कॉलोनाइजर ने कोई कनेक्शन नहीं लिया है. माना जा रहा है कि कॉलोनाइजर बिजली चोरी का ये खेल बीते 5 महीने से खेल रहा है. लेकिन विद्युत विभाग को कानों कान खबर तक नहीं है.

पढ़ेंः झालावाड़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

कॉलोनाइजर रोड लाइट से बिजली चोरी करते हुए अपनी कॉलोनी में अवैध रूप से बिजली भेज रहा है. नियम के मुताबिक जो कॉलोनियां कन्वर्टेड हों या फिर 30 फीसदी तक विकसित हो चुकी हों, उनको सीवरेज और विद्युत जैसी सुविधाएं नगर परिषद की तरफ से मुहैया करवाई जाती है. लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और कॉलोनाइजर अवैध रूप से बिजली का संचालन कर रहा है. जिससे विद्युत विभाग को भारी चूना लग रहा है.

पढ़ेंःझालावाड़: राता देवी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी, 3 महिलाएं गंभीर घायल

बता दें, कि जयपुर डिस्कॉम में झालावाड़ जिला सबसे ज्यादा घाटे में चल रहा है. यहां पर बिजली का घाटा 52 प्रतिशत बढ़ चुका है. उसके बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से बात की गई तो उनका कहना था, कि इस तरह का मामला हमारे ध्यान में नहीं था. अगर ऐसा कुछ भी पाया जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details