राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत...दो घायल - झालावाड़ में बाइकों की भिड़ंत

झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की (Collision between Two Bikes in Jhalawar ) मौत हो गई. हादसे में दो लोग घोयल हो गए.

झालावाड़ में सड़क हादसा
झालावाड़ में सड़क हादसा

By

Published : Oct 27, 2022, 11:03 PM IST

झालावाड़.जिले के पिड़ावा कस्बे में गुरुवार शाम दो बाइकों में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की (Collision between Two Bikes in Jhalawar) मौत हो गई. घटना में दो अन्य युवक भी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पिड़ावा थाने के एएसआई भोजराज गुर्जर ने बताया कि एक बाइक पर सेवर निवासी सुभाष व अनिल सवार थे. जबकि दूसरी बाइक से बालदा निवासी दिनेश व अमरलाल कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पिड़ावा सुनेल रोड पर गर्दनखेड़ी चौराहे के पास दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में अमरलाल व अनिल की मौके पर मौत हो गई. जबकि सुभाष व दिनेश घायल हो गए. दोनों को पिड़ावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शवों को पिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर समेत 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details