झालावाड़. उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने आज मंगलवार को शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित तीन मांगों को लेकर कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया. छात्रों ने व्याख्याताओं की कमी की वजह से पढ़ाई में हो रहे नुकसान को लेकर नाराजगी जाहिर की.
शिक्षकों की कमी-छात्रों ने कहा कि हॉर्टिकल्चर कॉलेज में करीब 500 छात्र अध्ययनरत हैं और 60 से अधिक कोर्सेज संचालित हैं. इसके बावजूद हॉर्टिकल्चर कॉलेज लगातार शिक्षकों और व्याख्याताओं की कमी से जूझ रहा है. कॉलेज में अध्यनरत छात्रों के कोर्सेज भी पूरे नहीं हो पा रहे और पढ़ाई बाधित हो रही है. गुस्सा इस बात पर भी है कि पिछले दिनों यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर झालावाड़ हॉर्टिकल्चर आए थे, उस समय भी छात्रों ने व्याख्याताओं के रिक्त पदों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था.
और भी हैं मांगें-छात्रों की 3 प्रमुख मांगें हैं. व्याख्याताओं की भर्ती के अलावा कॉलेज के प्रवेश द्वार का नवनिर्माण और पुस्तकालय के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की भी डिमांड है. स्टूडेन्ट्स का कहना है कि हमारी सभी मांगों पर यूनिवर्सिटी वीसी ने सकारात्मक जवाब दिया था. 8 दिनों में सभी मांगों को पूरा करने की बात कही थी.