राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित, वर्षभर में किए कार्यों की दी जानकारी - jhalawar Legal service week news

झालावाड़ की मिनी सचिवालय में विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्षभर में आमजन को सहायता की जानकारी दी गयी.

विधिक सेवा सप्ताह खबर, Legal service week news

By

Published : Nov 9, 2019, 10:24 PM IST

झालावाड़. शहर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित किए जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें जिला और सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि रहे. जबकि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि रहे.

वहीं सेशन न्यायाधीश ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य कतार के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करवाना है. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण न सिर्फ विधिक सेवा सप्ताह के दौरान बल्कि वर्ष भर आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने का कार्य भी करता है.

विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

पढ़ें: केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल: कांग्रेस विधायक

उन्होंने बताया कि, विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में 39 विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनके माध्यम से 5000 लोगों को लाभान्वित किया गया. वहीं वर्ष के दौरान 201 व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने बताया कि, 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2019 तक 24 पीड़ितों को पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत करीब 46 लाख रुपये की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए. वहीं समापन कार्यक्रम में भी चार पीड़ितों को 4 लाख की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए.

इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि, 8 दिसंबर 2019 को झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक ही छत के नीचे पात्र व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. साथ ही उन्हें दैनिक जीवन में काम में आने वाली विधिक जानकारी भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details