राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ कलेक्टर ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हर दिन विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए आयोजित किए जाएंगे.

Cleanliness campaign week started in jhalawar
Cleanliness campaign week started in jhalawar

By

Published : Oct 2, 2020, 5:20 AM IST

झालावाड़: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को जिला कलेक्टर निकया गोहाएन और जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा ने स्वच्छता रथ को मिनी सचिवालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हर दिन विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान प्रचार-प्रसार और जागरूकता के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में घूमते हुए कूड़ा उठाना, प्लास्टिक संग्रह और पुनर्चक्रण पर विशेष जोर देकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

1 से 15 तक चलने वाले कार्यक्रमों की ये हैं समय सारणी

2 अक्टूबर को स्वच्छता से संबंधित समस्त गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए स्वच्छता ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा.

3 अक्टूबर को सिंगल प्लास्टिक वेस्ट मुक्त अभियान की प्रगति के लिए गांवों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक स्थानों में जन-आन्दोलन के माध्यम से जिले को स्वच्छ बनाने की तैयारी की जाएगी.

4 अक्टूबर को सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स और आईईसी शौचालय के कार्यों का शुरुआत और निर्माण कर आमजन को सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.

5 अक्टूबर को ठोस और तरल अपशिष्ट के कार्यों का शुभारम्भ कर प्रगति अर्जित कर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

6 अक्टूबर को स्वच्छ ग्राम पंचायत दिवस आयोजित कर वार्ड पंचों के नेतृत्व में ग्रामीणों और युवाओं के साथ श्रमदान से ग्राम पंचायत भवन परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

7 अक्टूबर को पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की रात्रि चौपाल के दौरान विचार-विमर्श गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

8 अक्टूबर को समस्त विद्यालयों पर निबंध, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

9 अक्टूबर को बस स्टेण्ड, सड़कों, नालियों, बाजारों और चौपालों की साफ-सफाई की जाएगी.

10 अक्टूबर को पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

11 अक्टूबर को सरकारी विभागों और पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

12 अक्टूबर को तालाब, बावड़ियों और पशुवाड़ों पर साफ-सफाई की जाएगी.

13 अक्टूबर को स्वच्छताग्रहियों द्वारा घर-घर स्वच्छता की समस्त गतिविधियों की जागरूकता और प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

14 अक्टूबर को पंचायत समिति स्तर और ग्राम पंचायत और समस्त सरकारी संस्थाओं की साफ-सफाई और कचरा संग्रहण किया जाएगा.

15 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण जैसे गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details