झालावाड़. जिले के अकलेरा क्षेत्र में स्थित कामखेड़ा मंदिर में काम करने वाले सफाई कर्मियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अपमानित करने और नौकरी से निकालने की धमकी देने के विरोध में मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया है. साथ ही जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
सफाई कर्मियों ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी धाम पर 18 सफाई कर्मी पिछले 10 सालों से साफ-सफाई का काम कर रहे हैं. ऐसे में अब बालाजी ट्रस्ट सदस्यों के द्वारा उनसे 8 घंटे से बढ़ाकर 15 घंटे सफाई कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही 15 घंटे काम नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों ने ट्रस्ट के सदस्य सुरेश खंडेलवाल, नवनीत मालपानी, मदन लाल मीणा और मूलचंद मीणा के ऊपर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का भी आरोप लगाया है.