राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 जख्मी - road accident in dag

झालावाड़ के डग में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.

दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, Clash between two bikes
दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Sep 20, 2020, 2:24 PM IST

डग (झालावाड़). थाना क्षेत्र के क्यासरा गांव में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत

जानकारी के अनुसार डोली सरना निवासी भेरू और अर्जुन सिंह क्यासरा की तरफ दूध देने जा रहे थे. वहीं डोडी निवासी ईश्वर सिंह क्यासरा शनि मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था. तभी दोनों बाइकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

उपचार के दौरान एक गंभीर घायल युवक को झालावाड़ रेफर किया गया. सूचना मिले ही पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. थाना अधिकारी बन्ना लाल चौधरी ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली थी कि क्यासरा के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिनमें तीन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से डग अस्पताल लाया गया है.

पढ़ेंःनौवीं कक्षा के छात्र ने बनाया मोबाइल एप, वॉट्सएप को दे रहा टक्कर

डॉक्टरों ने एक गंभीर घायल को झालावाड़ रेफर किया है. वहीं दोनों बाइक को मौके से डग थाना लाया गया है. जहां पुलिस ने दोनों बाइक को जप्त कर मामला दर्ज किया है. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details