राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: दुकानदारों के घरों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त, 7 लोग गिरफ्तार - चाइनीज मांझा

कोतवाली थाना पुलिस ने झालावाड़ शहर में चाइनीज मांझे के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के घरों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जप्त किया है. साथ ही पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Chinese manjah seized in jhalawar, चायनीज मांझा जब्त
भारी मात्रा में चायनीज मांझा जब्त

By

Published : Jan 12, 2020, 4:15 PM IST

झालावाड़.कोतवाली थाना पुलिस ने झालावाड़ शहर में चाइनीज मांझा का विक्रय कर रहे दुकानदारों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 7 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जप्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 7 दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है.

भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त

पढ़ें-बोगस ग्राहक बनकर पतंग की दुकानों पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, एक भी दुकान पर नहीं मिला चाइनीज मांझा

पुलिस ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का विक्रय कर रहे दुकानदारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जिसमें झालावाड़ शहर की 7 जगहों पर चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस का कहना है कि दुकानदार चाइनीज मांझे को दुकान में ना रखकर घरों में रखते हुए विक्रय कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के घरों में से भारी मात्रा में मांझा जप्त किया है. पुलिस का कहना है कि चाइनीज माझे के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details