झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में खेत पर बिजली का करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई है. वही उसको बचाने के प्रयास में उसके पिता भी झुलस गए हैं. जिसके बाद झुलसे पिता को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
करंट लगने से बच्चे की हुई मौत पढ़ेंःHC ने रिश्वत मामले में निलंबित तत्कालीन बारां कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका की खारिज
सुनेल थाने के थाना अधिकारी मनसीराम विश्नोई ने बताया कि कोटड़ा जेतमल गांव में एक किसान परिवार खेत पर गेहूं की फसल काटने के लिए गया हुआ था. इस दौरान 7 वर्षीय बालक ऋतिक खेलते खेलते ट्रांसफार्मर के पास चला गया और ट्रांसफार्मर से निकल रहे बिजली के तारों को पकड़ लिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर पिता प्रहलाद सिंह मेघवाल दौड़कर आया और उसे बच्चे को बचाने के लिए उसे पकड़ लिया. जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया.
पढ़ेंःखेड़ली थाने में दुष्कर्म के मामले में हो रहे हैं कई बड़े खुलासे, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
ऐसे में ग्रामीणों ने बिजली बंद करवाई और दोनों को घायल अवस्था में सुनेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां पर डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.