झालावाड़.कोरोना महामारी के दौर में अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी देखी जा रही है. इनकी कमी को दूर करने के लिए प्रशासन लोगों और संस्थाओं से आगे आने की अपील कर रहा है. इसमें कई सामाजिक संस्थाएं और संगठन प्रशासन की मदद के लिए आगे भी आए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को झालावाड़ में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें कोरोना की बीमारी के उपचार में काम आने वाली दवाइयां, सैजिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य उपकरण भेंट किया.
झालावाड़ में प्रशासन की मदद के लिए आगे आया केमिस्ट एसोसिएशन...भेंट किया दवाइयां, ऑक्सीमीटर और अन्य उपकरण - राजस्थान न्यूज़
झालावाड़ में जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा से मुलाकात कर उन्हें कोरोना की बीमारी के उपचार में काम आने वाली दवाइयां, सैजिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य उपकरण भेंट किया. इस मदद के लिए जिला कलेक्टर ने जिला केमिस्ट एसोसिएशन का आभार जताया.
इस मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रुपेश तोदी ने बताया कि जिले में कोरोना का संक्रमण काफी भयावह रूप ले चुका है. ऐसे में जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने भी प्रशासन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए कोरोना इलाज में काम आने वाली करीब 2 लाख रुपये की दवाइयां और उपकरण भेंट किया हैं, जिन्हें जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सीएमएचओ को सौंप दिया गया है. इनसे जिले में कोरोना के इलाज में प्रशासन को काफ़ी मदद मिलेगी.
इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन ने आगे भी प्रशासन को मदद करते रहने की बात कही. इस मदद के लिए जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने जिला केमिस्ट एसोसिएशन का आभार जताया.