झालावाड़.जिले के झालरापाटन शहर के चंद्रभागा नदी के तट पर लगने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले का रविवार से आगाज हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन रविवार सुबह सर्वधर्म सभा और हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. साथ ही पर्यटन विभाग ने राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली, जो झालरापाटन के द्वारिकाधीश मंदिर से शुरू होकर चंद्रभागा नदी तट पर पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान लोक कलाकारों ने आकर्षक नृत्य व भंगिमाओं से लोगों को आकर्षित कर दिया.
वहीं, देर शाम चंद्रभागा नदी के तट पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान राम कल्याण और डीएसपी मुकुल शर्मा शामिल हए. इस दौरान बड़ी संख्या में देसी व विदेशी सैलानी भी नदी तट पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए.