राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: चन्द्रभागा मेला बना दृष्टिहीनों के लिए वरदान, 15 साल से व्यापारी दे रहे नि:शुल्क कपड़े... - झालरापाटन में चंद्रभागा मेला

झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में इनाम मोहम्मद नाम के व्यापारी के द्वारा बीते 15 वर्षों से दृष्टिहीनों को नि:शुल्क कपड़े बांटे जा रहे हैं. जिसके चलते ये मेला दृष्टिहीनों के लिए वरदान बन गया है.

rajasthan news, दृष्टिहीनों के लिए वरदान, झालावाड़ स्पेशल स्टोरी, झालावाड़ चन्द्रभागा मेला, jhalawar news
दृष्टिहीनों के लिए वरदान

By

Published : Feb 20, 2020, 11:42 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में हर वर्ष चंद्रभागा मेले का आयोजन होता है. यह मेला हाड़ोती का सबसे प्रसिद्ध मेला माना जाता है. इस मेले की शुरुआत पशु मेले के रूप में होती है. उसके बाद यह सामान्य मेले के रूप में परिवर्तित हो जाता है. ऐसे में इनाम मोहम्मद नाम के व्यापारी की वजह से यह मेला दृष्टिहीनों के लिए वरदान बन गया है.

चन्द्रभागा मेला बना दृष्टिहीनों के लिए वरदान

झालावाड़ में करीब 1200 दृष्टिहीन है, जिनको इनाम मोहम्मद के द्वारा पिछले 15 वर्षों से निशुल्क कपड़े वितरित किये जा रहे हैं. इन कपड़ों में सर्दी से बचने के कपड़े और गर्मी के कपड़े होते हैं. नि:शुल्क कपड़े वितरित करने के उद्देश्य को लेकर उन्होंने कहा कि 15 साल पहले एक गांव के शिक्षक उनके पास दृष्टिहीन के लिए कोट लेने आए थे, लेकिन उनके कर्मचारी ने फटा हुआ कोट दे दिया था. जब उनको यह बात मालूम हुई तो बहुत बुरा लगा.

पढ़ेंःदलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

जिसके बाद से उन्होंने तय किया, कि जिले के जितने भी दृष्टिहीन हैं, उनको वो नि:शुल्क कपड़े वितरित करेंगे. इसमें वो कोट, मफलर, जैकेट के साथ साथ सभी प्रकार के कपड़े वितरित करते हैं.

इनाम मोहम्मद ने बताया कि दृष्टिहीन लोग दुनिया को देख नहीं सकते. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है, कि हम उनका अच्छे से ख्याल रखें. इनाम मोहम्मद का मानना है, कि उन्होंने व्यापार के क्षेत्र में जो भी तरक्की की है, उसके पीछे ऐसे लोगों की दुआएं ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details