राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला कलेक्टर और एसपी दिखे एक्शन मोड में, मास्क नहीं पहनने वालों के काटे चालान - चालान काटे

झालावाड़ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक एक्शन मोड में आ गए हैं. मंगलवार को उन्होंने शहर का दौरा करते हुए मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के तत्काल चालान काटे और आगे से बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की हिदायत दी.

jhalawar news, Challans,  without masks
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान काटे गए

By

Published : Jul 14, 2020, 11:58 AM IST

झालावाड़.जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर निकया गोहाएन और पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एक्शन मोड में आ गए हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर और एसपी ने झालावाड़ शहर का दौरा कर कोरोना से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों, दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के तत्काल मौके पर ही चालान बनाए. साथ ही भविष्य में बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. इस दौरान शहर के एसआरजी चिकित्सालय के सामने, निर्भय सिंह सर्किल, बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित विभिन्न स्थानों पर चालान काटे गए हैं.

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान काटे गए

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा वर्तमान में बना हुआ है. किसी भी प्रकार की लापरवाही इस वायरस से संक्रमित कर सकती है. इस वायरस की कोई दवा भी नहीं है. ऐसे में बचाव ही इस महामारी से निपटने का उपचार है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, हाथ नहीं मिलाएं नमस्ते अपनाएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, भीड़ और समारोह से बचें, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगी दूर रहें, बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाकर जांच करवाएं.

यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में 544 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 24,936 पर

उन्होंने बिना मास्क वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. इस दौरान झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक गोविंद सिंह बारहठ, कोतवाली सीआई लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस विभाग के जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details