झालावाड़.जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर निकया गोहाएन और पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एक्शन मोड में आ गए हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर और एसपी ने झालावाड़ शहर का दौरा कर कोरोना से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों, दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के तत्काल मौके पर ही चालान बनाए. साथ ही भविष्य में बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. इस दौरान शहर के एसआरजी चिकित्सालय के सामने, निर्भय सिंह सर्किल, बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित विभिन्न स्थानों पर चालान काटे गए हैं.
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा वर्तमान में बना हुआ है. किसी भी प्रकार की लापरवाही इस वायरस से संक्रमित कर सकती है. इस वायरस की कोई दवा भी नहीं है. ऐसे में बचाव ही इस महामारी से निपटने का उपचार है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, हाथ नहीं मिलाएं नमस्ते अपनाएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, भीड़ और समारोह से बचें, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगी दूर रहें, बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाकर जांच करवाएं.