झालावाड़.नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 5 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा रखा और अपनी उपलब्धियों गिनाई.
पत्रकार वार्ता में सभापति मनीष शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पूरे 5 साल के कार्यकाल में 40 से 50 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं. जिनमें मुख्य रूप से शहर के सभी वार्डों में सड़कें, नालियां, रोड लाइट, शौचालयों का निर्माण और पार्कों का सौन्दर्यकरण शामिल है.
इसके अलावा शहर में साइकिल ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक, पक्षियों के लिए दाना पानी चबूतरा, टैरेस गार्डन भी बनवाया गया है. साथ ही शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए उनके कार्यकाल में अनेक गाड़ियां भी आई है. वहीं कचरे के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड का भी निर्माण किया जा रहा है. जिससे शहर में स्वच्छता का स्तर सुधरेगा.