झालावाड़. कोरोना के 1 लाख सैंपल पूरे होने पर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरल लेबोरेटरी की ओर से समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू रही.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने की. कार्यक्रम में एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कहा कि पहले पुलिस और चिकित्सा विभाग का समन्वय एमएलसी केस तक होता था लेकिन कोरोना काल में पुलिस और चिकित्सा विभाग का समन्वय बढ़ा है. उन्होंने चिकित्सा विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बधाई दी. जिन्होंने कोरोना काल में बेहतर काम करते हुए लोगों की जान बचाई. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की वायरल लेबोरेटरी बी प्लस श्रेणी की है. जो पूरे राजस्थान में जयपुर के बाद झालावाड़ में है. इस लैब के टेस्ट की गुणवत्ता 100% रही है. यहां लैब में टेस्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए जयपुर और पुणे भेजा तो वहां पर भी वही परिणाम आए, जो यहां आया था.