राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ लैब में कोरोना के 1 लाख सैंपल जांच पूरे होने पर समारोह आयोजित, केक काटकर मनाया जश्न

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज ने कोरोना के 1 लाख सैंपल जांच पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धु मुख्य अतिथि रही. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ में किए गए टेस्ट की सफलता 100 प्रतिशत रही.

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, corona testing in Jhalawar
झालावाड़ लैब ने 1 लाख कोरोना जांच किए पूरे

By

Published : Jan 23, 2021, 5:46 PM IST

झालावाड़. कोरोना के 1 लाख सैंपल पूरे होने पर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरल लेबोरेटरी की ओर से समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू रही.

झालावाड़ लैब ने 1 लाख कोरोना जांच किए पूरे

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने की. कार्यक्रम में एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कहा कि पहले पुलिस और चिकित्सा विभाग का समन्वय एमएलसी केस तक होता था लेकिन कोरोना काल में पुलिस और चिकित्सा विभाग का समन्वय बढ़ा है. उन्होंने चिकित्सा विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बधाई दी. जिन्होंने कोरोना काल में बेहतर काम करते हुए लोगों की जान बचाई. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की वायरल लेबोरेटरी बी प्लस श्रेणी की है. जो पूरे राजस्थान में जयपुर के बाद झालावाड़ में है. इस लैब के टेस्ट की गुणवत्ता 100% रही है. यहां लैब में टेस्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए जयपुर और पुणे भेजा तो वहां पर भी वही परिणाम आए, जो यहां आया था.

यह भी पढ़ें.झालावाड़ में अवैध हथियार के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. योगेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके डिपार्टमेंट की पूरी टीम ने देर रात तक लैब में काम करते हुए कोरोना के सैंपल टेस्ट किए. ऐसे में जिले की लैब ने 1 लाख सैम्पल टेस्ट करने के आंकड़े को पार करते हुए कुल 1 लाख 683 सैम्पल जांच लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details