झालावाड़.झालरापाटन में शनिवार को बस स्टैंड पर हुई तलवारबाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of swording incident) सामने आया है. इसमें करीब आधा दर्जन बदमाश युवक पर तलवारों और डंडों से वार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवक कई बार सड़क पर भी गिरता है तथा वार को रोकने की भी कोशिश करता है, लेकिन बदमाश लगातार उसके ऊपर तलवारों से वार करते रहते हैं. ऐसे में युवक दुकान के अंदर छुप कर अपनी जान बचाता है. वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
तलवारबाजी का CCTV फुटेज आया सामने यह भी पढ़ें-झालावाड़ में तलवारबाजी, 2 युवक घायल
बता दें कि शनिवार को दोपहर में झालरापाटन के बस स्टैंड पर खड़े साजिद कुरैशी और सागर कुरैशी नाम के दो युवकों पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया था. ऐसे में सागर बस स्टैंड के पास ही की गली में भाग गया. इसके पीछे-पीछे बदमाश भी चले गए. यहां बदमाशों ने सागर कुरैशी पर तलवारों और डंडों से कई बार वार किए. इस दौरान सागर अपने आप को बचाने के चक्कर में कई बार नीचे भी गिर गया और बाद में दुकान में घुस गया, लेकिन बदमाश उसके ऊपर लगाता वार करता रहता है.
दो युवक हुए घायल
ऐसे में यह घटना पास ही की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें बदमाश युवक के ऊपर ताबड़तोड़ वार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सागर कुरैशी को गंभीर अवस्था में झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.