अकलेरा (झालावाड़).अकलेरा क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया था, जिसमें कृषि उपज मंडी में एक युवक को चोरी के शक में नंगा करके बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Viral Video: झालावाड़ में चोरी के शक में युवक को नंगा करके पीटने के मामले में 8 पर केस दर्ज - झालावाड़ में युवक को नंगा कर पीटा
झालावाड़ के अकलेरा की कृषि उपज मंडी में चोरी के शक में एक युवक को नंगा करके पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है, अकलेरा की कृषि उपज मंडी में एक युवक को देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने उससे पूछताछ की. इस पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया तो भीड़ में मौजूद लोगों ने युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इस दौरान लोग यहीं नहीं रुके, उसके बाद युवक के कपड़े भी फाड़ दिए और उसे नंगा करके बहुत देर तक पीटते रहे.
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद से यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.