झालावाड़. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नाम के आगे से राजकीय शब्द हटाने के सरकारी आदेश के विरोध का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. छात्रों ने महाविद्यालय में ताला जड़कर, टायर फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं विरोध करने वाले छात्र मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर को अपना विरोध दर्ज करवाया.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ समझाइश की. उस समय कॉलेज के प्रिंसिपल और झालरापाटन की तहसीलदार भी मौजूद रहीं. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. जिसमें उनका कहना है कि सरकार हमारी कॉलेज के नाम के आगे से राजकीय हटाकर इसे प्राइवेट करना चाहती है. जो कि हमारे साथ धोखा है. साथ ही छात्रों का कहना है कि नाम में परिवर्तन कर देने से मार्कशीट भी अलग-अलग नाम से आएगी. जिससे नौकरी में भी समस्या आ सकती है.