राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत, एक की मौत..तीन घायल - Jhalawar National Highway 52

झालावाड़ में शनिवार को अकलेरा में नेशनल हाईवे 52 पर एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दौरान बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पीछे बैठे दो अन्य घायल हो गए हैं. इसके अलावा कार में बैठे चालक को भी चोट आई है. सभी घायलों का अकलेरा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

jhalawar news, rajasthan news
कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत

By

Published : Jun 12, 2021, 5:55 PM IST

झालावाड़.जिले के नेशनल हाईवे नंबर 52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है. जहां कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही बाइक पर सवार एक महिला और बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें कि कार और बाइक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटकर सड़क से नीचे उतर गई. जिससे चालक भी घायल हो गया. ऐसे में सभी घायलों का अकलेरा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस घटना का वीडियो पास में बने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

पढ़ें:डूंगरपुर: महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन

जानकारी अनुसार अकलेरा में नेशनल हाइवे 52 पर मध्यप्रदेश सीमा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोपहर को एक कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. दोनों की स्पीड तेज होने से टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक चालक मध्यप्रदेश के माचलपुर निवासी फूलसिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

साथ ही पीछे बैठी उनकी पत्नी और बच्चा घायल हो गया. कार भी दो तीन पलटी खाकर सड़क से नीचे उतर कर गई. जिससे कार चालक को चोटें आई है. ऐसे में घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.इसके बाद ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details