झालावाड़.जिले के पिड़ावा में हुए ऋषिराज जिंदल हत्याकांड के मामले में सांसद दुष्यंत सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा की. इस दौरान जब सांसद दुष्यंत सिंह एसपी राममूर्ति जोशी से बात कर रहे थे तब जमकर बवाल भी हुआ.
सांसद दुष्यंत सिंह और एसपी राममूर्ति जोशी में हुआ बवाल यह भी पढ़े. ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा - सीबीआई से कराई जाए जांच
दरअसल सांसद दुष्यंत सिंह एसपी की ओर से उनको तवज्जो नहीं दिए जाने से नाराज नजर आए और उनके ऊपर भड़क गए. उन्होंने कहा कि हम कितनी देर से आप से इस मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं लेकिन आप किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं दे रहे हो. आप इस मामले को गंभीरता से ही नहीं ले रहे हो और आपका यह रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है. आप नेताओं के दबाव में काम कर रहे हो.
सांसद ने तो यहां तक कह डाला कि आपने मुझे बच्चा समझ रखा है क्या! मैंने आपको कलेक्टर ऑफिस में बुलाया था ताकि कलेक्टर के साथ मिलकर इस मामले में बात कर सके लेकिन आप ने मुझे ही मना कर दिया. मैं पार्लिमेंट का सेटिंग मेंबर हूं उसके बावजूद आप मुझे रिस्पांस नहीं कर रहे हो.
इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन भी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि आप हमारी बात नहीं समझ रहे हो तो ठीक है. कल देख लेना आप भी. कल पूरा झालावाड़ बंद करवा कर रख देंगे. तब आप खुद सड़क पर आओगे हमसे बात करने के लिए.
दरअसल सांसद दुष्यंत सिंह हत्याकांड के गवाहों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाने और पिड़ावा में अधिक पुलिस बल तैनात करने की मांग कर रहे थे. उसी दौरान यह घटनाक्रम देखने को मिला. वहीं एसपी राममूर्ति जोशी इस दौरान बचाव की मुद्रा में नजर आए.