राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना से व्यापारी की मौत, 38 नए केस आए सामने - corona in jhalawar

झालावाड़ में रविवार को कोरोना की चपेट में आए एक व्यापारी की मौत हो गई. वहीं, 38 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,996 पर पहुंच गई है.

Businessman died from corona in jhalawar
झालावाड़ कोरोना अपडेट , झालावाड़ लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Sep 20, 2020, 2:24 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में 38 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, झालरापाटन कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी की कोरोना से मौत भी हो गई है. ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2996 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि लैब में जांचे गए सैंपलों में 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सबसे अधिक 24 लोग झालावाड़ शहर के, 5 झालरापाटन के, 4 अकलेरा के, 3 खानपुर के और भवानीमंडी और पिड़ावा के एक-एक मरीज पॉजिटिव मिलें है.

पढ़ें:डूंगरपुर: भाजपा के निवर्तमान पार्षद की कोरोना से मौत

ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम ने जीरो मोबिलिटी और संक्रमित क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया और संक्रमित मरीजों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया. वहीं झालरापाटन निवासी कृषि उपज मंडी के व्यापारी की कोरोना के चलते जयपुर अस्पताल में मौत हो गई. जिनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 2,996 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 2,806 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details