झालावाड़.जूतों का कारोबार करने वाले एक व्यवसायी ने लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया और अब परिवार सहित गायब हो गया है. मामले में झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस को तीन अलग-अलग पीड़ितों ने धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया है.
कोतवाली थाने के सीआई बलवीर सिंह ने बताया कि झालावाड़ शहर के काले बाबू की हवेली के पास जूतों की दुकान चलाने वाला नीरज गोरानी पुत्र पदम सिंधी पिछले 4 दिनों से दुकान पर ताला लगाकर फरार है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी. जिसमें उसने बताया है कि उसने नीरज को 58 लाख रुपए उधार दिए थे, जिसको लेकर वह फरार हो गया है. सीआई ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नीरज ने कई लोगों से पैसा ले रखा था. जिसको वह ब्याज पर चला कर पैसा देने वाले लोगों को मुनाफा दिया करता था, लेकिन 4 दिनों से नीरज की दुकान नहीं खुली है.