राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर परिवार सहित फरार हुआ व्यवसायी, तलाश में जुटी पुलिस

झालावाड़ में जूता व्यवसायी ने लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की और परिवार सहित फरार हो गया. अब तक तीन पीड़ितों कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

By

Published : Dec 13, 2020, 9:57 PM IST

Businessman absconded after fraud, fraud of around rs 5 crore
करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर परिवार सहित फरार हुआ व्यवसायी

झालावाड़.जूतों का कारोबार करने वाले एक व्यवसायी ने लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया और अब परिवार सहित गायब हो गया है. मामले में झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस को तीन अलग-अलग पीड़ितों ने धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया है.

करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर परिवार सहित फरार हुआ व्यवसायी

कोतवाली थाने के सीआई बलवीर सिंह ने बताया कि झालावाड़ शहर के काले बाबू की हवेली के पास जूतों की दुकान चलाने वाला नीरज गोरानी पुत्र पदम सिंधी पिछले 4 दिनों से दुकान पर ताला लगाकर फरार है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी. जिसमें उसने बताया है कि उसने नीरज को 58 लाख रुपए उधार दिए थे, जिसको लेकर वह फरार हो गया है. सीआई ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नीरज ने कई लोगों से पैसा ले रखा था. जिसको वह ब्याज पर चला कर पैसा देने वाले लोगों को मुनाफा दिया करता था, लेकिन 4 दिनों से नीरज की दुकान नहीं खुली है.

यह भी पढ़ें-बेनीवाल को लेकर हरियाणा प्रशासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, हाईवे पर लगा लंबा जाम, खैरथल की तरफ रूट डायवर्ट

इस पर उसके कुछ परिचितों ने उसको फोन लगाया, तो फोन भी स्विच ऑफ था. कुछ लोगों ने नीरज के घर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि पूरा परिवार ही फरार है. मामले को लेकर तीन-चार दिनों से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पीड़ित सुरेंद्र सिंह पुत्र युवराज सिंह हाड़ा द्वारा झालावाड़ कोतवाली में लिखित रिपोर्ट दिए जाने के बाद अब तक नीरज के विरुद्ध कुल 3 मामले दर्ज हो चुके हैं. सीआई ने बताया कि आरोपी नीरज की तलाश में पुलिस टीम रवाना की गई है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details