झालावाड़.जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की सारोला थाना पुलिस ने 20 लाख की कीमत का 185 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सारोला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सारोला थाना पुलिस भीमसागर क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सामने से आती हुई एक कार पुलिस को देख कर वापस चली गई.
ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने कार को पकड़ा तो कार पर नंबर प्लेट नहीं थी. जिसके बाद कार की तलाशी ली गई. जिसमें प्लास्टिक के 8 कट्टों में गांजा भरा हुआ था. इनका तोल करने पर 1 क्विंटल 85 किलो गांजा बरामद किया गया. इसमें पुलिस ने बारां जिले के किशनपुरा गांव निवासी मुख्य आरोपी घनश्याम लोहार और झालावाड़ के भीमसागर गांव निवासी देवीलाल लोहार को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली है.