राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या - हत्या

झालावाड़ के करनवास गांव में भाई और भतीजे ने मिलकर जमीनी विवाद के चलते अपने चाचा की पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी. हत्या के तुरंत बाद भाई और भतीजा फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Brother murdered uncle  jhalawar news  crime in jhalawar  रिश्तों का कत्ल  जमीनी विवाद  भतीजे ने की चाचा की हत्या  भाई ने की भाई की हत्या  झालावाड़ में करनवास गांव  हत्या  murdered
भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

By

Published : Mar 22, 2021, 4:06 PM IST

झालावाड़.सारोला थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद की वजह से भाई और भतीजे ने अपने ही चाचा की पत्थरों से मार-मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस, मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई.

भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या

सारोला थाना पुलिस ने बताया, करनवास गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति अमर सिंह का उसके भाई धीरप सिंह और भतीजे तंवर सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में रविवार देर रात यह विवाद ज्यादा बढ़ गया, जिसके बाद सोमवार सुबह भाई और भतीजे ने अपने चाचा के साथ जमकर मारपीट की और पत्थरों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें:शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप

ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, मामले में सारोला थाना पुलिस ने आरोपी भतीजे तंवर सिंह, भाई धीरप सिंह और एक महिला उम्मेद कंवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details