झालावाड़. जिले में ब्राह्मण समाज ने रिंकू शर्मा हत्याकांड व राकेश टिकैत की ओर से ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्राह्मण समाज ने मिनी सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें ब्राह्मण समाज ने रिंकू शर्मा के हत्यारों और राकेश टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अवनींद्र व्यास ने बताया कि दिल्ली में ब्राह्मण समाज के रिंकू शर्मा नाम के युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके चलते देश भर का ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. ऐसे में हमारी मांग है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.