झालावाड़.जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र से 26 जनवरी को लापता हुई महिला और उसके बेटे का शव आहू नदी के किनारे से बरामद किया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. भवानीमंडी थाना क्षेत्र के नेहरावद गांव में 26 जनवरी की रात से लापता महिला नर्मदा बाई का शव पास की ही आहू नदी के किनारे मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए.
आहू नदी में मिला महिला और उसके बेटे का शव सूचना मिलने पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, तहसीलदार राजेंद्र कुमार मीणा और भवानी मंडी थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. वहीं, एक दिन पहले ही महिला के पुत्र प्रदीप की लाश भी नदी किनारे मिली थी. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
बता दें कि शुक्रवार को बच्चे प्रदीप की लाश मिलने के बाद नेहरावद निवासी भेरूलाल गुर्जर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन नर्मदा बाई जिसकी शादी नेहरवाद गांव के ही बनेसिंह गुर्जर से करीब 5 साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों ने उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.
पढ़ें-झालावाड़: देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज ने निकाली शोभायात्रा, हजारों लोग हुए शामिल
साथ ही ससुराल के लोग उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे और 5 लाख रुपये की मांग भी करते थे. ऐसे में 27 जनवरी से उसकी बहन नर्मदा भाई और भांजा प्रदीप लापता थे. जिसके बाद अब दोनों मां बेटे का शव मिल गया है. वहीं पुलिस ने मृत महिला के ससुराल पक्ष के 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.