झालावाड़.जिले के बाघेर घाटी के घने जंगलों में रविवार (Dead body of missing woman found) को एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. बताया गया कि शव के कई हिस्सों को जंगली जानवरों ने नोच दिया था. ऐसे में शिनाख्त में थोड़ी दिक्कत जरूर पेश आई, लेकिन आखिरकार मृतका की शिनाख्त हो गई. मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश के जीरापुर निवासी रोड़ीबाई के रूप में हुई है, जो पिछले साल 21 दिसंबर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जीरापुर थाने में दर्ज कराई गई थी.
जीरापुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि रविवार को झालावाड़ पुलिस को सूचना मिली कि किसी महिला का शव बाघेर घाटी क्षेत्र के आमझार माता इलाके के घने जंगल में पड़ा है. सूचना पर जीरापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके (Police identified dead body) बाद शव की शिनाख्त रोड़ीबाई के रूप में की गई. इसके बाद शव को झालावाड़ के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतका के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.