राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घने जंगल में मिला लापता महिला का शव, हत्या की आशंका - Jhalawar crime news

झालावाड़ जिले के बाघेर घाटी क्षेत्र के घने जंगल में रविवार (Body of missing woman found in Jhalawar) को एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. शव के कई हिस्सों को जंगली जानवरों ने नोच दिया था. वहीं, मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गई है. साथ ही बताया गया कि महिला पिछले साल 21 दिसंबर से लापता थी.

Body of missing woman found in Jhalawar
Body of missing woman found in Jhalawar

By

Published : Jan 1, 2023, 9:18 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 11:44 PM IST

झालावाड़.जिले के बाघेर घाटी के घने जंगलों में रविवार (Dead body of missing woman found) को एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. बताया गया कि शव के कई हिस्सों को जंगली जानवरों ने नोच दिया था. ऐसे में शिनाख्त में थोड़ी दिक्कत जरूर पेश आई, लेकिन आखिरकार मृतका की शिनाख्त हो गई. मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश के जीरापुर निवासी रोड़ीबाई के रूप में हुई है, जो पिछले साल 21 दिसंबर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जीरापुर थाने में दर्ज कराई गई थी.

जीरापुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि रविवार को झालावाड़ पुलिस को सूचना मिली कि किसी महिला का शव बाघेर घाटी क्षेत्र के आमझार माता इलाके के घने जंगल में पड़ा है. सूचना पर जीरापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके (Police identified dead body) बाद शव की शिनाख्त रोड़ीबाई के रूप में की गई. इसके बाद शव को झालावाड़ के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतका के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Accident in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

उक्त मामले की जांच फिलहाल जीरापुर थाना पुलिस कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. ऐसे में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. लेकिन इन (fear of murder) सबके बीच अहम बात यह है कि महिला की गुमशुदगी के बाद रविवार को अचानक उसके शव का मिलना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, करीब हफ्ते भर पहले जंगल क्षेत्र के ही सारोला सड़क मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर एक शख्स का शव बरामद हुआ था. शव को करीब डेढ़ से दो माह पुराना बताया गया था. लेकिन शिनाख्त न होने की सूरत में उसे अज्ञात शव मानकर झालावाड़ एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था.

Last Updated : Jan 1, 2023, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details